
अब स्मार्ट बनने जा रहा है दून ट्रैफिक सिग्नल, बिना टाइमर के ऐसे दुरुस्त होगा यातायात
देहरादून : देहरादून के ट्रैफिक संचालन सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक संचालन के लिए अब स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, इनमें टाइमर डिस्प्ले नहीं होगी, बल्कि चौराहों पर लेनवार ट्रैफिक के दबाव के हिसाब से सेंसर के जरिये सिग्नल लाइट बदलेगी।
ज़रूर पढ़ें : बैठे-बैठे पैर हिलाने से नुकसान नहीं, बल्कि होता है ये फायदे…
स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए मंडी तिराहे पर ट्रायल…
आपकों बता दें कि शहर में स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए मंडी तिराहे पर ट्रायल किया गया। करीब चार महीने पहले सेंसर से चलने वाला ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया। इसके सफल ट्रायल के बाद अब पहले चरण में सात और जगहों पर इस तरह के ट्रैफिक सिग्नल लगने वाले हैं। हाल ही में इसका टेंडर फाइनल हुआ। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस टेंडर लेने वाली कंपनी पर जल्द सिग्नल लगाने का दबाव बना रही है।
यहां सिग्नल होंगे स्मार्ट…
पहले फेज में रिस्पना पुल से ईसी रोड होकर दिलाराम चौक तक स्मार्ट सिग्नल लगेंगे। इनमें दिलाराम चौक, बहल चौक, क्रॉस रोड चौक, सर्वे चौक, आराघर तिराहा, फव्वारा चौक और रिस्पना पुल शामिल हैं।