गाड़ी से भी मंहगा है गधा
नई दिल्ली
यूपी चुनाव में गधे पर खूब चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर एक गधे की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हरियाणा में टिपू नाम के इस गधे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। टिपू कोई मामूली गधा नहीं है। ये साधारण गधों के कद से सात इंच लंबा है। इसका ब्रीडिंग (जनन) के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रोहतक के बेरी पशु मेले में उत्तर प्रदेश के एक ब्रीडर ने इसे खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचने से इंकार कर दिया था। बता दें कि टिपू हर दिन 5 किलोग्राम काले चने, 4 लीटर दूध और 20 किलो हरा चारा खाता है। खाने के बाद मीठे में टिपू को लड्डू चाहिए ही चाहिए, वरना इसका मूड खराब हो जाता है। टिपू पर एक दिन का खर्च 1000 रुपए बैठता है। टिपू के तबेले में गर्मी से बचाने के लिए हर वक्त पंखा चलता रहता है। ब्रीडिंग यानी किसी गधी को गर्भाधन के लिए एक बार में टिपू के इस्तेमाल की कीमत 10,000 रुपए है।