Domino’s के 18 करोड़ ग्राहकों का डेटा Dark Web पर लीक, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
भारत में डोमिनोज के शौकीनों के लिए एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक बार फिर डोमिनोज के ग्राहकों का डाटा लीक हो गया है। इससे पहले अप्रैल के महीने में हैकर ने दावा किया था कि उसने 13TB Dominos डेटा को एक्सेस कर लिया था। बड़ी बात ये है कि इस बार हैकर्स के पास ग्राहकों की कार्ड डिटेल, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी भी हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो 18 करोड़ ऑर्डर्स से जुड़ी डीटेल्स डार्क वेब पर उपलब्ध हैं। इस साल अप्रैल में एक हैकर ने दावा किया था कि उसके पास 13TB साइज वाले डॉमिनोज डाटाबेस का ऐक्सेस है।
अब करोड़ों ऑर्डर्स के डीटेल्स हैकर ने लीक कर दिए हैं, जिनमें ग्राहकों के फोन नंबर, ईमेल एड्रेस से लेकर क्रेडिट कार्ड और पेमेंट डीटेल्स तक शामिल हैं। जो किसी भी हैकर पर रहने से काफी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
बता दें कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राझारिया ने ट्विटर पर बताया कि डॉमिनोज को एक बार फिर डाटा लीक का सामना करना पड़ा है। राजशेखर ने बताया कि 18 करोड़ डॉमिनोज ऑर्डर्स का डाटा अब पब्लिक हो चुका है, जिसे सर्च करने के लिए हैकर्स ने डार्क वेब पर एक सर्च इंजन तैयार किया है। अगर आप अक्सर डॉमिनोज पिज्जा ऑर्डर करते हैं तो आपका पर्सनल डाटा भी इस डाटाबेस में शामिल हो सकता है।