व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जमकर खपाया जा रहा है घरेलू गैस सिलेंडर को, पढ़े पूरी खबर

चांपा क्षेत्र में घरेलू गैस कनेक्शन को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जमकर खपाया जा रहा है। जबकि व्यवसायिक ठीकानों में प्रयोग करने के लिए विभाग तथा प्रशासन के द्वारा अलग सिलेंडर का प्रयोग करने का प्रावधान रखा गया है। इसके बाद भी खाद्य विभाग के नाक तले क्षेत्र में ज्यादातर व्यवसायिक ठिकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का ताबड़तोड़ प्रयोग किया जाता है। यह सब विभाग को मालूम है इसके उपरांत भी घरेलू गैस सिलेंडर की खपत को इन स्थलों में रोका नहीं जा रहा है ,आखिर इसकी वजह क्या हो सकता है।

गौरतलब है कि चांपा क्षेत्र में होटलो मोटलो ढाबा ठेला सहित छोटे से लेकर बड़े व्यवसाई केंद्रों में घरेलू उपयोग के लिए लाल सिलेंडर जिसका वजन लगभग 14 किलो का होता है, जो की पूरी तरह घरेलू उपयोग के लिए बनाया गया है। लेकिन बीते कुछ सालों से खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते इस लाल रंग के सिलेंडर को इन व्यवसायिक ठिकानों होटलों तथा ढाबों में जमकर प्रयोग किया जा रहा है। जबकि विभागीय जानकारी के अनुसार व्यवसायीक ठिकानों में 19 किलो वाला नीला रंग का गैस सिलेंडर को प्रयोग किया जाने की अनुमति दी गई है।

इसके उपरांत भी जमीनी स्तर पर यदि देखा जाए तो विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते नीले रंग के 19 किलो वाली सिलेंडर का प्रयोग करने के बजाय प्रायः सभी होटलों ढाबों में इस लास सिलेंडर का जमकर प्रयोग किया जा रहा है, जो कि अवैध है। इसके उपरांत भी खाद्य विभाग के द्वारा इस संदर्भ में मालूमात होने के बाद भी ना तो किसी प्रकार की छानबीन की जा रही है, नहीं औचक निरीक्षण जिसके चलते प्रशासन को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है।

 

जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट