डोईवाला अस्पताल बचाने को लोगों में बांटे गए पर्चे
डोईवाला
डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निजी हाथों में देने के सरकार के फैसले के खिलाफ क्षेत्रवासियों का आंदोलन जारी है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बचाव समिति ने घर-घर जाकर लोगों को इस मुद्दे की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि अगर डोईवाला का सरकारी अस्पताल किसी निजी संस्था के हवाले कर दिया गया तो स्थानीय गरीब लोगों के इलाज में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समिति का धरना और प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को समिति ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्र में लोगों को पर्चे बांटे और उनको बताया कि डोईवाला से विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में डोईवाला अस्पताल के उच्चीकरण का वादा किया था, लेकिन इस वादे के खिलाफ जाकर अस्पताल को निजी संस्था को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि डोईवाला के अस्पताल को संसाधन और स्टाफ उपलब्ध कराया जाए।
लोगों से सरकारी अस्पताल को किसी निजी संस्था को सौंपने का विरोध करने की अपील की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहित शर्मा, देवराज सावंत, राजेश गुरुंग, मनमोहन नौटियाल, अनीश अहमद, संजय सिंह, मनप्रीत सैनी, मधु थापा, अमित सैनी, रोहित कुमार, सियाराम गिरी, गुड्डन, अर्जुन सिंह बिष्ट, मनीष यादव, मणी शर्मा, स्वतंत्र बिष्ट, प्रियेश वर्मा आदि शामिल रहे।