दो डोज वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए डॉक्टर | Nation One
देश में लगातर कोरोना के केस बढ़ रहे है, हर रोज नए सुझाव साझा किये जा रहे है। वही आज एक ऐसी खबर सामने आयी जिसके सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल मामला राजधानी लखनऊ से आया है। जहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी सिविल अस्पताल का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गया।
यूपी में ये इस तरह का पहला केस है
सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नितिन मिश्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नितिन मिश्रा ने 16 मार्च को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। वैक्सीन की लास्ट डोज लगवाने के बाद डॉक्टर नितिन मिश्रा की तबीयत खराब हो गई।
इसके बाद 20 मार्च को डॉक्टर नितिन मिश्रा ने कोरोना की जांच कराई थी, 21 मार्च को उनकी रिपोर्ट आ गई जो पॉजिटिव निकली है। ये दोनों मामले कोरोना वैक्सीन से जुड़े इस दावे की पुष्टि करते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पूर्णतः सुरक्षित नहीं है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। अब तीसरी श्रेणी यानी 50 से अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी