सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा बन गया है। एक तरफ जहाँ सोशल मीडिया लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने का माध्यम बन चुका है वहीं यही सोशल मीडिया कई बार किसी व्यक्ति केे लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है।
बता दें कि केरल के कोल्लम जिले में एक घटना का पता चला है। सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना से परेशान होकर कोल्लम जिले में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
क्या था मामला
35 साल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनूप कृष्णा ने कुछ दिनों पहले सात साल की एक बच्ची का ऑपरेशन किया था, सर्जरी के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर डॉक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे थे और उनपर निशाना साधा जा रहा था, जिससे तंग होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली।
वहीं आत्महत्या करने से पहले डॉक्टर ने बाथरूम की दीवार पर ‘सॉरी’ लिखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर कृष्णा के मौत के संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।