रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला, 24 साल की IAS बनी रुद्रप्रयाग की नई डीएम | Nation One
उत्तराखंड में बिते दिन राज्य शासन द्वारा 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया। तबादला किए गए IAS अधिकारियों में IAS नितेश कुमार, IAS नीरज खैरवाल, IAS दीपेंद्र चौधरी, IAS वंदना, IAS ओम प्रकाश, IAS आनंद वर्धन, IAS रमेश कुमार सुधांशु, IAS अमित सिंह नेगी, IAS आर मीनाक्षी सुंदरम, IAS शैलेश बगौली, IAS सौरव गहरवार, IAS हरवंश सिंह, IAS अरविंद सिंह, IAS बृजेश कुमार, IAS वी षणमुगम और IAS मंगेश घिल्डियाल के नाम शामिल हैं।
रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल को शासन द्वारा अब टिहरी का डीएम बनाया गया है और साथ ही पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का निदेशक भी बनाया गया है। और मंगेश घिल्डियाल की जगह IAS वंदना ने ले ली है।
बता दें बीते तीन वर्ष से रूद्रप्रयाग जिले के डीएम रहते हुए मंगेश घिल्डियाल ने कई ऐसे काम किए हैं जिसका सीधा फायदा जनता को मिला है। प्रधानमंत्री के ड्रिम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में उनके देखरेख में कराए गए कार्यों की खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं।
मंगेश का तबादला होने के बाद अब IAS वंदना को रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अभी तक मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर तैनात थी।