दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए डीएलसीएल टीम घोषित
डीएलसीएल के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए डीएलसीएल ने अंडर 14 टीम की घोषणा कर दी है। विदित हो कि यह वनडे टूर्नामेंट 29 जनवरी से डीएलसीएल मैदान में शुरू होना है जिसमें सीनेट क्रिकेट क्लब, एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब , एन के खन्ना क्रिकेट क्लब, टेलफ़ंक्न क्रिकेट क्लब, रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट क्लब, बिल्लाबोंग क्रिकेट एकेडमी, ऐयर लाइनर क्रिकेट एकेडमी, स्कोट्च क्रिकेट क्लब, अर्जुन क्रिकेट एकेडमी लखनऊ एवं डीएलसीएल क्रिकेट क्लब समेत कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।
डीएलसीएल मीडिया प्रवक्ता संग्राम सिंह रावत ने बताया कि डीएलसीएल ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो इस प्रकार है । अभिराज (कप्तान), पवन (विकेट कीपर), अभय (विकेट कीपर) , सुमित, मोक्ष, प्रियांशु, वंश, रूशील, कृष्णा, अगस्त्या , अनुकूल, शाश्वत, प्रणव, दिव्यांस, अमन, मोहित, सुरजीत एवं पीयूष।
इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि किसी भी क्लब एवं एकेडमी से किसी भी प्रकार की कोई एंट्री फ़ीस नहीें ली गयी है ।
दिल्ली से पुनीत गोस्वामी की रिपोर्ट