दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का हुआ तलाक
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीटर पर अपने पति से तलाक की खबर शेयर की। उनके पति नवीन जयहिंद, आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
स्वाति ने ट्वीट कर कहा कि सबसे दुखदायी पल वो होता है जब आपकी प्यारी गाथा खत्म हो रही होती है, मेरी कहानी भी खत्म हुई, मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है। कभी-कभी दो शानदार व्यक्तित्व एक साथ नहीं रह सकते, मैं हमेशा उन्हें और उनके साथ को याद करूंगी।