जिलाधिकारी ने सस्ते-गल्ले की दुकानों का किया निरीक्षण
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के बाहर मूल्य सूची व बांट, तराजू में मोहर न पाए जाने पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्रवाई के निर्देश जिला पूद्दत अधिकारी को दिए। शुक्रवार को डीएम ने शहर में कई सस्ते-गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें उनको बड़ी खामियां मिलीं।
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों एंव कॉमन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण किया। कॉमन सर्विस सेन्टर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र में जन सामान्य द्वारा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्रों को निर्गत किये जाने की स्थिति को देखा। इस दौरान दौरान पाया कि केन्द्र संचालक की तरफ से जो सेवायें प्रदान की जा रही है उसका साफ विवरण अंकित नहीं था इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि दी जाने वाली सेवाओं का स्पष्ट विवरण एवं संबंधित सेवाओं के लिये जाने वाले शुल्क का विवरण भी अंकित किया जाय।
मूल्य सूची दुकान के बाहर साफ-साफ शब्दों में विवरण हो अंकित
इसके बाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण के दौरान तराजू पर बांट माप विभाग की नवीनतम मोहर नहीं पाये जाने पर जिला पूद्दत अधिकारी को कमियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिये। डीएम ने गंगोला मोहल्ला में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के विक्रेता को निर्देश दिये कि मूल्य सूची दुकान के बाहर साफ-साफ शब्दों में विवरण अंकित की जाए। थाना बाजार में स्थित दुकान के निरीक्षण के दौरान तराजू पर बाट माप विभाग की नवीनतम मोहर अंकित न किये जाने एवं सेल चेक पंजिका में वर्ष अंकित न किये जाने, कार्डधारक की कार्ड संख्या, एवं वितरण की गयी सामग्री का विवरण दर्ज न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल, अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।