PCSTI -HOTEL & CRUISE MANAGEMENT INSTITUTE की तरफ से नए साल में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण | Nation One
देहरादून | कोरोना वायरस से बचाव की जंग लड़ने के लिए जहां एक तरफ शासन प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। वहीं कई समाजसेवी व उनके संगठन ने भी जागरूकता फैलाने के साथ ही आवश्यक बचाव के साधन उपलब्ध करा रहे हैं।
इसी क्रम में देहरादून स्थित PCSTI -HOTEL & CRUISE MANAGEMENT INSTITUTE के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर व समाजिक कार्यकर्ता राम प्रवेश द्वारा गांधी पार्क में नए साल के उपलक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राम प्रवेश व उनकी टीम द्वारा लगभग 500 लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। वहीं उन्होंने सभी देश व प्रदेशवासियों को PCSTI -HOTEL & CRUISE MANAGEMENT INSTITUTE की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। मास्क और सेनेटाइजर का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। उन्होंने लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सचेत करते हुए साफ सफाई से रहने व लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का सही तरीके से उपयोग करने की भी अपील की।
वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा ने राम प्रवेश द्वारा किए इस काम की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है उस बीच मास्क वितरण का यह कार्यक्रम सराहनीय है। नव वर्ष की शुरूआत में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके आपने समाज संदेश देने का काम किया है। मैं आयोजकों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
साथ ही उन्होंने सभी देश व प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा की साल 2020 की जैसे विदाई हुई है वैसे ही इस साल कोरोना महामारी की भी विदाई हो। और नए साल में सभी लोग नए उत्साह के साथ काम करें। साथ ही उन्होंने महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की भी लोगों से अपील की।
****************************************************************
ADVT.