किसान कल्याण से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ का वितरण 18 दिसम्बर को | Nation One
मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि जिले के किसान कल्याण से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं प्राकृतिक आपदा से फसल क्षतिपूर्ति, पशु एवं मछली पालन, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य किसान हितलाभो का वितरण के लिए जिले स्तर पर स्थानीय मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन विधायको एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में 18 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12.00 से आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार सभी विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम सभी जनपद पंचायत मुख्यालय व सभी पंचायत भवन मुख्यालय में आयोजित होंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि कार्यक्रम स्थलो में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जायें। साथ ही कार्यक्रम स्थल में सेनेटाइजर की व्यवस्था की व्यवस्था भी की जायें।