दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, 8 फरवरी को हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला

दिल्ली विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे है। वहीं बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कपिल मिश्रा का नामांकन पत्र गलत ढंग से स्वीकार करने की बात कही थी। ‘आप’ ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया है।

‘आप’ के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में दावा किया गया कि सरकारी आवास पर रहने के दौरान बिजली, पानी और टेलीफोन खर्च से संबंधित अनिवार्य “नो-ड्यूज” सर्टिफिकेट न होने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने कपिल मिश्रा का नामांकन पत्र स्वीकार किया है। चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आयोग ने नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के लिए बुधवार का समय तय किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन दाखिला करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई।  नामांकन आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा, दिलीप पांडे, सुनील यादव, रामेश सभरवाल, रॉकी तुषीद , तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपना नामांकन किया।

सीईओ दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार, दाखिल नामांकनों की जांच के बाद शुक्रवार 24 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत नामांकन दाखिल करने वाला कोई भी उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले सकता है।

 

दिल्ली से पुनीत गोस्वामी की रिपोर्ट