दिल्ली: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ ने एक विवादित बयान दिया है जो सुर्खियों में है। बता दें कि एक निजी टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पीएम मोदी लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसमें उन्होने कहा कि MODI का फुल फॉर्म मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई है। बहस के दौरान बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पक्ष रख रहे थे। जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पवन खेड़ा के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है, आप देश के पीएम को मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन कैसे बता सकते हैं। यही नहीं उन्होंने पवन खेड़ा से माफी की मांग की।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी आज लखनऊ दौरे पर, लोकसभा चुनाव पर सभी प्रत्याशियों व विधायकों के साथ करेंगी मंथन
मोदी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान देने के बाद पवन खेड़ा ट्विटर पर भी वह ट्रेंड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक हजारों लोग पवन खेड़ा को लेकर ट्वीट कर चुके थे। पवन खेड़ा के बयान को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने विडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। बीजेपी ने लिखा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी का फुल फॉर्म मसूद, ओसामा, दाऊद और आईएसआई बताया है। हमें पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की क्या जरूरत है, जब हमारे पास कांग्रेस है?’
यह भी पढ़ें:चुनाव के मद्देनजर समूचे प्रदेश में स्थितियों का जायजा लेगी अर्द्ध सैनिक बलों की 30 कंपनियां
पवन खेड़ा के इस विवादित बयान के बाद अब पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। अब वार रूम ने पवन खेड़ा के बयान को बड़ा हथियार बना लिया है और कांग्रेस को जमकर घेरा जा रहा है। सोशल मीडिया पर पवन खेड़ा के बयान को वाइरल किया जा रहा है और एक दो नहीं कल से लाखों ऐसी प्रतिक्रियाएं आईं हैं जो कांग्रेस के खिलाफ हैं। पढ़ें लोग क्या लिख रहे हैं।