Taarak Mehta में वापस लौटने को तैयार हैं दिशा वकानी, मेकर्स को माननी होंगी ये शर्तें | Nation One
टीवी के फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे वक्त से दया बेन यानी दिशा वकानी नज़र नहीं आ रही हैं। वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं।
इस बीच कई बार सुनने को मिला कि दिशा अभी और तभी सीरियल में वापस लौट रही हैं। लेकिन फैंस को निराशा ही हाथ लगी।
दिशा वकानी के पति मयूर ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनकी पत्नी शो में वापस नहीं लौटेंगी। Koimoi.com की खबर के मुताबिक अगर तारक मेहता के मेकर्स दया बेन की फीस बढ़ा देते हैं।
यानी 1.5 लाख पर एपिसोड कर देते हैं। और दिशा के दिन में बस 3 घंटे काम करने की शर्त को मान लेते हैं तो वे काम पर वापस लौट आएंगी। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा के पति मयूर शो के मेकर्स के साथ नेगोशिएट कर रहे हैं।
कहा ये भी जा रहा है कि दिशा और उनक पति चाहते हैं कि तारक मेहता के सेट पर उनके बच्चे के लिए पर्सनल नर्सरी भी बनाई जाए। और एक नेनी भी असाइन की जाए जो हमेशा उस बच्ची के साथ रहे।
बता दें, सीरियल की दयाबेन यानि दिशा वकानी भले ही अब शो का हिस्सा ना हो, लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।
दिशा वकानी बीते कई साल से इस शो में नजर नहीं आई हैं और मेकर्स ने उनके किरदार को किसी से रिप्लेस नहीं किया है। दिशा वकानी के एक्टिंग करियर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा मील का पत्थर साबित हुआ है।