उत्तराखंड में हुई आपदा पर केंद्रीय और राज्य एजेंसियों की लगातार नजर : अमित शाह | Nation One
इससे पहले, गृहमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि आपदा से निपटने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। इस बीच, उत्तराखंड के गढवाल मंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्र चमोली में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 32 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एक सौ 74 लोग अब भी लापता हैं।
आपदा प्रभावित इलाके में राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सुरंग में फंसे 25 से 35 लोगों को निकालने के लिए बचाव दल ने रास्ता बना लिया है, लेकिन सुरंग में लगातार मलबा और पानी आने से बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहां नौसेना के गोताखोर और कमांडो भी पहुंच गये है।
इस बीच, नीति घाटी में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार कल 9 अन्य लापता लोगों के शव निकाले गए हैं। अलकनंदा नदी के तटवर्ती इलाकों में भी लापता लोगों की तलाश जारी है। जिला प्रशासन ने लापता लोगों के बारे में जानकारी के लिए तपोवन में सूचना केन्द्र भी बनाया है।