लखनऊ में डीआईजी की पत्नी ने किया सुसाइड, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. वह 36 साल की थीं. घटना पूर्वाह्न 11 बजे की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है, प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर खुदकशी का मामला लग रहा है.
डीआईजी की पत्नी पुष्पा 36 साल की थीं. बताया जाता है कि पुष्पा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित आवास पर फंदे से लटकती मिलीं. उन्हें फंदे से उतारकर उपचार के लिए आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीआईजी की पत्नी ने आत्महत्या क्यों की, यह साफ नहीं हो सका है.मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. कहा है कि, जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें, उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती के कथित गैंगरेप और मौत मामले की जांच के लिए यूपी सरकार की ओर से गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) के भी सदस्य हैं.
बरेली में प्रेमी ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
बरेलीः जिले में शादी का दबाव बनाने के विरोध में प्रेमी ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में सीतापुर में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
भोजीपुरा के कंचनपुर की रहने वाली युवती की शादी अपने से बड़े उम्र के जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के छह माह बाद ही उसकी पति से अनबन हो गई. इसके बाद वह मायके आ गई. इसी दौरान उसके शाहजहांपुर के रहने वाले हरि प्रकाश सिंह से प्रेम संबंध हो गए.
युवती मायके से भागकर शाहजहांपुर में प्रेमी के साथ रहने लगी लेकिन, हरि प्रकाश ने उससे शादी नहीं की. काफी दिनों से वह प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन, हरि प्रकाश मना कर रहा था. पांच अक्टूबर की रात को सीतापुर के पिसावां इलाके में हरि प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया.
पुलिस की पेट्रोलिंग कार ने घटना को देखा और फौरन एंबुलेंस के जरिए लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. युवती के बयानों के आधार पर ही हमलावरों के खिलाफ सीतापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था. शुक्रवार रात को युवती ने दम तोड़ दिया.