डिजिटल इंडिया आम भारतीयों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन : रविशंकर प्रसाद | Nation One

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया तकनीक की शक्ति के साथ आम भारतीयों को सशक्त बनाने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल असमानता को दूर करता है और डिजिटल प्रयोग को बढ़ावा देता है। उन्होंने देश में विकसित और समावेशी पर भी बल दिया।

नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इनकॉरपोरेट की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लक्ष्य भारत में विकसित फाइव-जी टेक्नोलॉजी होना चाहिए। उन्होंने सभी निजी क्षेत्र की इकाइयों और अन्य ऑपरेटरों से सूचना तकनीक के उभरते आयामों को समझने और अपनाने का आह्वान किया।