
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, पढ़े पूरी खबर | Nation One
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के टैक्सी मालिक ने तीन सिपाहियों पर वसूली का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत डीआईजी से कि है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि टैक्सी चालक 19 मई को रानीपोखरी जाते हुए जौलीग्रांट पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों द्वारा उसे रोका गया और कार से काला पदार्थ दिखाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी गई। जिसके बाद टैक्सी चालक ने घर से 20 हजार रुपये उन पुलिसकर्मियों को दिए वहीं इसकी शिकायत डीआईजी से की।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी की इस कार्रवाई से साफ है कि चाहे कोई पुलिसकर्मी हो या आम आदमी नियमों का पालन न करने पर सब पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में डीआईजी ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
डीआईजी ने बताया कि ये मामला गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे से कोई पुलिसकर्मी ऐसा अपराध न करें और इससे सबक लें।