
आधी रात में VVIP के लिए सजा Dhirendra Shastri का दिव्य दरबार, जो आम लोगों के लिए किया था रद्द | Nation One
Dhirendra Shastri : बिहार के पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से हो रहे बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है। आज बाबा दिव्य दरबार लगाने वाले थे, लेकिन भीड़ और गर्मी को देखते हुए बाबा ने अपने दिव्य दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
वहीं बाबा के कई भक्त धाम में ये आस लगाकर पहुंचे थे कि बाबा आज उनके नाम का पर्ची निकालेंगे। दिव्य दरबार रद्द होने के बाद बाबा के भक्तों में मायूसी देखने को मिल रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान भारी भीड़ और भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी। मगर, भारी भीड़ के बीच किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है। फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा।
Dhirendra Shastri : VVIP लोगों के लिए लगाया दरबार
दरबार स्थगित करने के बाद बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस होटल में ठहरे हुए है वहां रविवार करीब रात दो बजे बाबा ने कुछ VVIP लोगों के लिए अपना दरबार लगाया। वह ट्रे में पर्चा लेकर बैठे दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री से होटल में मिलने कई VVIP, मंत्री और बिजनेसमैन पहुंचे। जिसके बाद उनके लिए आधी रात में दरबार लगाया गया। वहीं वीडियो में बाबा द्वारा दिए गए पर्चे को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि बाबा ने जो पर्चा निकाला वो VVIP लोगों की पर्ची है, तो कुछ का कहना है कि बाबा ने इसमें भभूत दिया है। अब इस वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ ये तो धीरेंद्र शास्त्री ही हमें बता सकेंगे।
Also Read : Bageshwar Dham में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, सुल्ताना से बनी शुभी | Nation One