देवप्रयाग: कौड़ियाला के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टाटा सूमो, 11 लोग गंभीर रूप से घायल..

देवप्रयाग

देवप्रयाग: बद्रीनाथ रोड पर उस समय एक भयानक हादसा हो गया जब एक टाटा सूमोे अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई है।

दरअसल, मंगलवार को कौड़ियाला के पास एक टाटा सूमो ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा नदी के पास एक खाई में जा गिरी। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की मौत की कोई खबर नहीं है वहीं, 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ के मुताबिक, टाटा सूमो 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसकी वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, हादसे के बाद वहां सन्नाटा पसर गया है।