व्यक्ति का विकास ही है हमारा लक्ष्य है: मुख्यमंत्री बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपूर के इंडोर स्टेडियम में नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर शहर के विकास में आप सभी की सिर्फ बड़ी जिम्मेदारी और भूमिका नहीं है, बल्कि आपके कार्यों से छत्तीसगढ़ की पहचान और छवि भी बनेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि निगम कोरबा में महापौर पद के लिए हुए निर्वाचन सहित प्रदेश के सभी दस निगमों में हमारे दल की जीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के केंद्र में ‘व्यक्ति’ है। और व्यक्ति का विकास करना ही हमारा लक्षय है। उन्होंने कहा हमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना है, और जब तक इसे नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।