बिना शिक्षा के समाज का विकास संभव नहींः कश्यप

कश्यप समाज धर्मशाला समिति ने महर्षि कश्यप जयंती हर्षोल्लास से मनाई। सभा की अध्यक्षता करते हुए राज्य सभा सांसद रामकुमार कश्यप ने महर्षि कश्यप के जीवन के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। उन्होंने समाज की एकजुटता पर भी जोर दिया।

नगर निगम सभागार में आयोजित जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामकुमार ने समाज को शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, ईमानदार बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा।

कश्यप ने समाज को एकत्रित करने पर दिया जोर

उन्होंने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। कहा कि वही समाज आगे बढ़ सकता है जो एकजुट रहे और शिक्षित हो। समिति अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने समाज को एकत्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एकता के बल पर ही हम दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सभी को एक मंच पर आने का मौका मिलता है। महासचिव राजीव कश्यप ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राजीव कश्यप, महासचिव स्वराज सिंह, भूप सिंह, जेपी सिंह, श्याम लाल, कालू चंद, अशोक कुमार, अजब सिंह, प्रशांत कश्यप, मुकेश कश्यप, राज कश्यप, नवीन कश्यप, राजेश कश्यप, रेनू कश्यप, अशोक कश्यप, संदीप कश्यप, डॉ. सुरेश कश्यप, संजय कश्यप, राहुल कुमार, नवनीत, अमन, राकेश, सूरज निषद, राहुल कश्यप, राजेश कुमार, सुशील कश्यप, सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *