देसंविवि में प्रवेश के लिए 1546 ने परीक्षा दी
हरिद्वार
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के नये सत्र में भारत के 15 से अधिक राज्यों के 1546 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। प्रवेश परीक्षा हरिद्वार स्थित देसंविवि के अलावा भोपाल ,जोधपुर, कोलकाता , लखनऊ, नोएडा , नागपुर, राजनांदगाँव , बड़ोदा, पटना में एक साथ आयोजित हुई। देसंविवि की टीम सभी परीक्षा केन्द्रों में संचालन के लिए पहुंची है। इस वर्ष योग, मनोविज्ञान, पत्रकारिता, कम्प्यूटर साइंस, शिक्षा शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान आदि से संबंधित कुल 40 विषयों में डिप्लोमा, स्नातक,परास्नातक, एम फिल, पीएचडी में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। वहीं बीएड के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा दी।
देसंविवि के परीक्षा नियंत्रक व प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या के अनुसार योग,मनोविज्ञान, पत्रकारिता, पर्यावरण विज्ञान, भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, संस्कृत, हिन्दी सहित कुल 40 विषयों में एमएससी, एमए, बीएससी, बीए, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट डिग्री के 405 सीट्स के लिए विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम 5 जुलाई को जारी किए जाएंगे।स्नातक व प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का साक्षात्कार 7 व 8 जुलाई को तथा एम.फिल,परास्नातक एवं डिप्लोमा वर्ग का इंटरव्यू 10 व 11 जुलाई को निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 13जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों की घोषणा की जाएगी। प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश के अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में भाग लेंगे। कुलसचिव संदीप कुमार ने बताया कि कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या की अध्यक्षता एवं कुलपति शरद पारधी की विशेष उपस्थिति में देसंविवि में प्रवेश के लिए चयनित छात्र-छात्राओं का ज्ञानदीक्षा समारोह 20 जुलाई को होगा।