शासन प्रशासन के निर्देशों के बाद भी सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, पुलिस पर उठे सवाल | Nation One
जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार निर्देश पर निर्देश दे रही है। लेकिन आम जनता को ना तो कोरोना जैसी घातक महामारी का डर है और ना ही उनकें द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।
वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को समझाते हुए कड़ाई करें औऱ एक जगह पर ज़्यादा लोगों को इकठ्ठा न होने दें। वहीं तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे बड़ौदा बैंक कल्यानपुर में दर्जनों लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने निजी काम की वजह से पहले हम- पहले हम की होड़ मे लगे है।
अब बात करते है कल्यानपुर पुलिस की तो इस ढुलमुल रवैया के साथ पुलिस भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों को ताख में रखकर, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मज़ाक समझते हुए काम चला रहे है।
कानपुर से आरिफ़ मोहम्मद की रिपोर्ट