शादीशुदा होने के बावजूद भी तीन महिलाओं संग लिव इन में था ये युवक, ऐसे हुआ खुलासा
हरिद्वार: एक युवक पहले से शादीशुदा होने के बावजूद भी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन औरतों के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने एवं रिलेशनशिप को लेकर चल रहे विवाद के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
परिचित महिला के घर खाया जहर…
मामला हरिद्वार का है जहां पेशे से चालक ने जहर खाकर जान दे दी। जहर भी उसने एक परिचित महिला के घर ही खाया था। रविवार देर रात हरिद्वार कोतवाली पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली कि पवन (40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी रविदास बस्ती कनखल ने ऋषिकुल में अपनी एक परिचित महिला के घर जहर खा लिया है।
तीन अन्य औरतों के साथ लिव इन रिलेशनशिप…
वह महिला उसे कनखल के बंगाली अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि मृतक पेशे से चालक था। पुलिस ने बताया कि पवन शादी के बाद पत्नी के अलावा तीन अन्य औरतों के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
सोमवार सुबह पत्नी के अलावा वह तीन औरतें भी पहुंची…
वहीं प्रथम दृष्टया आर्थिक स्थिति खराब होने एवं रिलेशनशिप को लेकर चल रहे विवाद के चलते ही उसने आत्महत्या की है। जिस महिला के यहां उसने जहर खाया है, वह उसकी परिचित बताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार सुबह पत्नी के अलावा वह तीन औरतें भी पहुंची थी, जिसके साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जम्मू स्टैंड के पास बस में मिला 15 KG विस्फोटक…