लालूरी-कनोली-टिम्टा सड़क निर्माण को लेकर पिछले पंद्रह दिनों से आंदोलरत ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने रैली निकालकर तहसील मुख्यालय का घेराव किया। बाद में प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण में रोड़ा बने अधिकारियों का पुतला फूंका। तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपकर दस दिन के भीतर एनओसी न मिलने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दी।
पीएमजीएसवाई के तहत भगोती से वाया टिम्टा-कनोली लालूरी के लिए सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बावजूद सड़क न बनने से आक्रोशित टिम्टा, कनोली, लालूरी, कबडोली, सीरा, डूंगाधरां, सीमापानी, जेठुआ व भगोती के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालकर गहरा आक्रोश जताया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष खीमानंद कांडपाल ने कहा लालूरी के साथ स्वीकृत हुई सभी सड़कों का निर्माण हो गया है। परंतु लालूरी सड़क की अनदेखी की जा रही है।
पांच किमी पैदल चलकर पहुंचे ग्रामीण
प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण तेज धूप व गर्मी के बीच टिम्टा, लालूरी से पांच किलोमीटर पैदल भगोती पहुंचे। वहां से वाहनों में सात किमी दूर चैखुटिया पहुंचे। ग्रामीणों ने वाहनों से उतरकर जुलूस निकाला। जुलूस प्रदर्शन में संबंधित गावों के बाहर शहरों में रहने वाले प्रवासी भी पहुंचे थे।एनओसी मिलते ही शुरू होगा सड़क निर्माण चैखुटिया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पीएमजीएसवाई के एई ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि विभागीय स्तर की सारी औपचारिकताएं पूरी कर देहरादून भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि एनओसी मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे आगरमनराल के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा है। सोमवार को गांव की महिलाओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद में महिलाएं नारेबाजी करते हुए ब्लाक कार्यालय पहुंची। वहां पहुंचकर महिलाओं ने धरना दिया। महिलाओं कहा सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो गांव में वोट मांगने आने वालों को वहीं बंधक बनाया जाएगा। प्रदर्शन में प्रधान मोहनी देवी, पुष्पा रावत, प्रेमा देवी, खिमुली देवी, बचूली देवी, सरस्वती, कमला, सीता, देवकी सहित कई महिलाएं शामिल रही।