देहरादून : मानसून विदा होते ही प्रदेश में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को राज्य में डेंगू के 60 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 50 मरीज हरिद्वार जिले में चिह्नित किए गए हैं। जबकि देहरादून में सात और टिहरी गढ़वाल में तीन मरीज भर्ती किए गए। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि, डेंगू की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इसकी रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाएं।
112 मरीज हरिद्वार में सामने आए…
जिला शिक्षाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की गई है कि वे स्कूलों में सुनिश्चित कराएं कि कोई बच्चा आधी आस्तीन वाली कमीज पहनकर स्कूल न आए। स्कूलों में प्रतिदिन एंटी लार्वा स्प्रे कराएं। स्कूल प्रबंधक भी अभिभावकों को डेंगू के प्रति जागरूक करें। अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक डेंगू के 272 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य मरीज इलाज के बाद घर जा चुके हैं। सबसे अधिक 112 मरीज हरिद्वार में सामने आए हैं। देहरादून में 67, टिहरी गढ़वाल में 58, नैनीताल में 20, ऊधमसिंह नगर में 10, पौड़ी गढ़वाल में चार और अल्मोड़ा में दो मरीज चिह्नित किए गए थे। इन 272 मरीजों में बुधवार को सामने आए 60 नए मामले शामिल नहीं हैं।