देहरादून में डेंगू के खौफ से इस स्कूल में 20 सितंबर तक छुट्टी हुई घोषित
देहरादून: देहरादून में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तेजी से फैल रहा डेंगू के कारण शहर के किसी अस्पताल में भर्ती के लिए जगह नहीं बची है। वहीं डेंगू के खौफ से देहरादून में स्थित स्कूल वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने 20 सितंबर तक स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है। सभी बच्चे अभिभावकों के साथ अपने-अपने घर लौट गए हैं।
हाल ही में डालनवाला स्थित वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज सामने आए थे।बच्चों को डेंगू होने की सूचना अभिभावकों को पता चली। जिसके बाद अभिभावक भी लगातार बच्चों को ले जाने की मांग कर रहे थे। इस पर स्कूल प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दीं। स्कूल में डेंगू का लार्वा खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Video: एक बार फिर सपना चौधरी ने अपने डांस से मचाया तहलका…