मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधायक अम्बा प्रसाद के नेतृत्व में चतरा जिले के टंडवा प्रखंड स्थित बचरा उत्तरी पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बचरा उत्तरी पंचायत को नगर पंचायत बना दिया गया है और इस पंचायत के राजस्व ग्राम होसिर को अलग कर कीस्टो पंचायत में शामिल कर दिया गया है। वही, होसिर से कीस्टो पंचायत की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। इसका स्थानीय ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है।
उन्होंने बचरा उत्तरी को फिर से पंचायत का दर्जा देने और होसिर को बचरा उत्तरी पंचायत में वापस शामिल करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी लखन लाल महतो, बचरा उत्तरी के निवर्तमान उप मुखिया महेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया मीना कुमारी और टहलु महतो शामिल थे।