Georgia पहुँचा कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, हालात पकिस्तान से भी ज्यादा खराब | Nation One
त्बिलिसी : यह दूसरी बार है जब छोटी आबादी वाला देश जॉर्जिया कोविड इन्फेक्शन्स के ग्लोबल चार्ट में पहले पायदान पर पहुँच गया है। इसके वजह है लोगों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट जो आज अनगिनत मौतों की वजह बन चुकी है।
हेल्थ मिनिस्टर के बयान के मुताबिक आज देश कोविड के अपने बदतरीन दौर में है। यह बात हेल्थ मिनिस्टर एकाटेराइन टिकराडज़े ने तब कही जब 3.7 मिलियन के देश में इस छोटे से देश में डेली कोविड टोल लगभग 5,700 पर पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि इन्फेक्शन रेट में आये इस उछाल की वजह दुनिया में तेजी से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट है जिसने देश को घुटनों पर ला दिया है। एक खबर के मुताबिक देश में सिर्फ 570 बीएड ही बचे हैं।
वहीं में बीमारों को इलाज मुहैया करने के लिए त्बिलिसी स्पोर्ट्स पैलेस को अस्पताल में बदलने की कवायद शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक देश की मृत्यु दर भी दुनिया में सबसे अधिक है, और अबतक केवल 6 फीसद आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।