दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके सहायक की निर्मम हत्या,आरोपी ने खुद कबूला अपना जुर्म…
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने प्रकाश में आया है। जहां एक 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर और उनके सहायक की बुधवार रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। यह पूरी घटना दिल्ली के वसंत कुंज इलाके की है। इस पूरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इस मृतक फैशन डिजाइनर की पहचान माला लखानी के रूप में हुई है। हीं उनके सहायक की पहचान बहादुर के रूप में हुई है जो उनके यहां लंबे समय से काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब 10-12 बजे के बीच की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने गुरुवार सुबह इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या करने वाला फैशन डिजाइनर माला का दर्जी ही है।
जरूर पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनाव: राजनाथ सिंह आज रायगढ़ दौरे पर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से करेंगे वोट की अपील…
दर्जी ने खुद थाने पहुंचकर पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपने दो साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी दर्जी राहुल ने बताया कि उसने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। दर्जी का कहना है कि उसने लूटपाट के इरादे से हत्यता को अंजाम दिया था लेकिन पकड़े जाने के डर से सरेंडर कर दिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में घर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि माला लखानी दिल्ली के ही ग्रीन पार्क इलाके में अपना बुटीक चलाती थीं। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस माला लखानी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।