
Delhi: बीजेपी वाले धमकी देते हैं हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है, सीबीआई है – केजरीवाल | Nation One
Delhi: आज दिल्ली विधानसभा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि उन्होनें यह हमला मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये फंड का रोना रोते रहते हैं। हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब तक केंद्र के अधीन आ गई एमसीडी, अब उनसे लो फंड, सेंटर से ले आओ फंड। अभी भी ये कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं।
Delhi: ऐसे कसा बीजेपी को तंज
उन्होने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी दीवार। जिसमें वह कहते हैं, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है। शशि कपूर कहते हैं मेरे पास मां है। और बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है सीबीआई है। तो वहीं दिल्ली की जनता कहती है हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है।
सरकारी कर्मचारी ही नाम रोशन कर दिखाएंगे – केजरीवाल
सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर है, कामचोर नही हैं तुम चोर हो, डाकू हो। दिल्ली के सरकारी टीचरों को गालियां दी जाती थी कहते थे दिल्ली के टीचर पढ़ाचे नही है, निकम्मे है।
लेकिन आज भी वहीं 60 टीचर है। हमने उन्हे नही बदला, और आज उन्ही टीचर नें क्रांति कर दिखा दी। एक बार एमसीडी आम आदमी पार्टी के हाथों मे आ जाए तो सरकारी कर्मचारी ही नाम रोशन कर दिखाएंगे।