Delhi Viral News: स्कूल का काम ना करने पर मां ने दी मासूम को रोंगटे खड़े करने वाली सजा, देखें वायरल वीडियो | Nation One

delhi viral news

Delhi Viral News: बच्चों के लिए स्कूल का काम करना बेहद जरुरी है। कई बात माता – पिता को इसके लिए सख्ती भी बरतनी पड़ती है। लेकिन दिल्ली की एक मां का इतना कठोर दिल देखकर सब दंग रह गए।

बता दें कि मां ने मासूम बच्चे को होमवर्क न करने पर दोपहर की चिलचिलाती धूप में बच्ची के हाथ-पैर बांधकर छत पर लिटा दिया गया।

Delhi Viral News: पुलिस ने पूछताछ कर बताया पूरा मामला

दरअसल मामला पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास का बताया जा रहा है, जिसके बाद मासूम बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। लड़की सरकारी स्कूल में पढ़ती है।

वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिना देरी करें मामले को संज्ञान में लिया औऱ जांच शुरू कर दी हैं।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: KK का आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दे’ हुआ रिलीज, सुनकर हो जाएंगे Emotional | Nation One

पुलिस के अनुसार, घटना 2 जून की बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि बच्ची अपना स्कूल का काम नहीं कर रही थी, इसलिए उसे कुछ देर के लिए सजा दी गई थी। हालांकि 5 से 7 मिनट बाद उसे वहां से हटा लिया था।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ये वीडियो

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची के हाथ पैर बांधकर कैसे दोपहर की तपती धूप में गर्म छत पर लिटा दिया गया। जिसके बाद बच्ची चीखने-चिल्लाने लगती हैं।

बता दें कि रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो एक पड़ोसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है ।

वायरल वीडियो के बारे में बताया गया कि यह दिल्ली के करावल नगर की घटना है, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह खजूरी खास इलाके का पाया गया।

https://twitter.com/tyagi_saurabh8/status/1534509699118137346?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534509699118137346%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Flocal%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-school-girl-get-cruel-punishment-to-child-by-mother-for-not-doing-homework-video-viral-on-social-media-428702