Delhi : 1200 करोड़ की लागत से बनीं नई संसद की टपकने लगी छत, कांग्रेस ने उठाए सवाल | Nation One

Delhi : दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद संसद भवन में भी जलभराव हो गया। इसी को लेकर कांग्रेस ने नोटिस दिया है। कांग्रेस ने संसद में पानी भरने पर सवाल उठाते हुए ये नोटिस दिया है।

Delhi  : कांग्रेसी सांसद ने जारी किया वीडियो

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संसद के नए भवन में पानी लीकेज का वीडियो जारी कर लगाया स्थगन प्रस्ताव कागज़ बाहर लीक, अंदर पानी लीक। संसद के लॉबी में हाल ही में हुए पानी के रिसाव से मौसम सहनशीलता के मुद्दे उजागर होते हैं, जो नई इमारत के पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आए हैं।

इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लगाया। करीब 1200 करोड़ की लागत से बनीं नई संसद की छत बारिश के बाद टपकने लगी, जिसका वीडियो कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शेयर किया है। नई संसद की इमारत का उद्घाटन 28 मई 2023 को हुआ था।

Also Read : NEWS : ‘ज्योतिषी की सलाह पर बनाया गया नया संसद भवन’, संजय राउत का तंज- 10 साल बाद यहां कोई टिकता नहीं | Nation One