Delhi : दिल्ली में प्रदूषण ने बनाया नया रिकॉर्ड, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI | Nation One
Delhi : दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच चुका है। शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज हुई। हालत को इससे भी समझा जा सकता है कि दिल्ली में प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानक से 100 गुना ज्यादा है।
ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है साथ ही लोगों कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। इन सबके बीच, दिल्ली-NCR का इलाका आज भी स्मॉग की चादर में लिपटा मिला है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार इलाके में AQI- 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया।
Delhi : कल तक ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच सकती है हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, आज दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। अगर बात की जाए रविवार की तो उत्तर व पूर्व दिशा की ओर से हवाएं चलेंगी।
इस दौरान हवा की चाल छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक, बीते बुधवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 354 दर्ज की गई, जोकि खतरनाक श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 552 दर्ज की गई, जोकि खतरनाक स्तर है।
Delhi : आनंद विहार पहुंचे पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार रात आनंद विहार इलाके का दौरा किया। यहा उन्होनें कहा दिल्ली सरकार शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। मंत्री ने कहा शुक्रवार को हमने देखा कि सुबह से आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा रहा, इसलिए मैं यहा पर स्थिति समझने आया हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक और CNG बसें हैं, लेकिन यूपी से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 वाहन आनंद विहार बस डिपो में भेजे जा रहे हैं। मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसे वाहनों को भेजना बंद करे जो इतना धुआं छोड़ते हैं।
Also Read : NEWS : UP पुलिस ने भूत पर लगाया गैंगस्टर, कार्रवाई पर पहुंची टीम तो हुआ कुछ ऐसा | Nation One