Delhi Politics : मुख्यमंत्री केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, उपराज्यपाल ने पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात | Nation One
Delhi Politics : केंद्र और दिल्ली सरकार की लड़ाई एक कदम और आगे बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम केजरीवाल पर स्टांप शुल्क की चोरी का आरोप लगा था, जिसकी शिकायत मिली थी। इसपर उपराज्यपाल ने अब एक्शन लिया है। एलजी ने इस शिकायत को चीफ सेक्रेटरी के पास आगे आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
Delhi Politics : केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे
एलजी ऑफिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव को जो पत्र भेजा गया है उसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे। लेकिन इनको कागजों पर अंडरवैल्यू करके 72.72 लाख रुपये का दिखाया।
आगे लिखा है कि केजरीवाल ने ये प्लॉट पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए बेचे। इसमें मार्केट रेट 45,000 पर स्कॉयर यार्ड था। लेकिन लेन-देन में इसे कागजों पर 8300 रुपये पर स्कॉयर यार्ड बताया गया।
Delhi Politics : केजरीवाल के खिलाफ शिकायत
उपराज्यपाल को सीएम केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत पिछले महीने 28 अगस्त को मिली थी। इसमें दिल्ली लोकआयुक्त को इस मामले में जांच के आदेश देने की गुजारिश की गई थी।
शिकायत में लिखा था कि केजरीवाल ने सरकारी खजाने को स्टांप ड्यूटी के मामले में 25.93 लाख और कैपिटल गैन टैक्स में 76.4 लाख रुपये का धोखा दिया।
Also Read : Ants Menace : इस गांव में लाल चींटियों ने किया जीना मुश्किल, लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर | Nation One