Delhi News: आजकल सभी बाहर का खाना बेहद पसंद करते है। वहीं जब फास्ट फूड़ मे मोमोस मिलजाए तो बात ही अलग है।
दरअसल अधिकतर लोगों मोमोस खाने के शौकीन हैं। और दिनों दिन यह डिश खाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।
लेकिन कहा जाता है कि खाना भले ही स्वादिष्ट हो परन्तु हमेशा चबाकर खाना चाहिए। अगर यह ठीक से चबाए बिना खाया जाए तो जानलेवा साबित हो सकता है।
Delhi News: इस वजह से हुई थी मौत
दरअसल कुछ समय पहले 50 साल के शख्स की सांस की नली में मोमोज फंसने से मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने चेतावनी जारी की है जो की जाननी जरूरी है।
इसे भी पढ़े – रणबीर-आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra का Trailer हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे | Nation One
बता दें कि एम्स ने लाल चटनी के साथ गर्म मोमोज खाने वालों को नसीहत दी है। एम्स का कहना है कि इसे खूब चबाएं और सावधानी के साथ निगलें, नहीं तो ये परेशानी का कारण बन सकता है। अगर मोमोज को बिना चबाए निगले तो यह पेट में फंस सकता है, जिससे जान भी जा सकती है।
AIIMS ने दी चेतावनी
वहीं दिल्ली मे जिस शख्स की मोमोज खाने से मौत हुई थी उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि, पहले उसने शराब पी रखी थी और मोमोज खाने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
मौत का कारण है व्यक्ति ने मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल लिया था और वह मोमोज उसके गले में जाकर फंस गया.