Delhi News: गुरुग्राम में Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल पर IT का छापा, तलाशी अभियान जारी | Nation One
Delhi News: Income Tax Department ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम गुड़गांव स्थित कार्यालय और घर पर तलाशी अभियान चला रही है।
बता दें कि आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में फर्जी खर्च दिखाया है। जिसको लेकर आयकर विभाग सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। आईटी टीम को मिले कुछ संदिग्ध खर्च इनहाउस कंपनियों के भी हैं।
वहीं छापेमारी अब भी जारी रहेगी। पवन मुंजाल के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ और बड़े अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी चल रही है।
इसे भी पढ़े – LPG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू गैस पर महंगाई की मार, जानें आज कितने दाम बढ़े | Nation One
हालांकि अभी तक इस बारे में न तो हीरो मोटोकॉर्प और न ही आयकर विभाग ने आधिकारिक तौर पर कुछ बताया है।
लेकिन बडी खबर ये है कि हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी गिरावट शुरू हो गई। बता दें कि छापेमारी के सामने आने से पहले हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बीएसई पर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे।
जैसे ही मामला सामने आया शेयर मार्किट ने सारी गति खत्म दी। और सुबह 10:30 बजे तक Hero MotoCorp के शेयर में 2 फीसदी तक की गिरावट आ गई।