दिल्ली-एनसीआर में फिर बरसेगी आसमानी आफत, अगले 4-5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर में फिर बरसेगी आसमानी आफत, अगले 4-5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलने से राजधानी में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वही दो दिनों से लगातार हो रही इस बारिश के साथ ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। वही शनिवरा को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में खूब बारिश हुई। रविवार सुबह भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। दिल्ली में शनिवार को पिछले 4 सालों का सबसे ठंडा दिन रहा। शनिवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रहा जो कि औसत से 8 डिग्री सेल्सियस कम था।

यह भी पढ़ें: देहरादून: मोहकमपुर में रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत

दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में ओलावृष्टि के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है।वही लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है और लगता है इस बार मार्च में भी दिल्लीवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। आर्द्रता 98 और 59 फीसदी के बीच रही। मौसम विज्ञानियों ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है और तेज हवा के साथ बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं। रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।