दिल्ली-एनसीआर: एक्यूआई 400 के पार, गंभीर हुई हवा की स्थिति | Nation One

24 घंटे में तीन गुना बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण, कई जगहों पर हालात 'बहुत खराब'...

दिल्ली के अलीपुर में 420, आनंद विहार में 443, अशोक विहार में 442, बवाना में 441, चांदनी चौक में 408, डीटीयू में 434 और जहांगीरपुरी में 450 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

ऐसे ही अन्य इलाकों में भी 400 के पार एक्यूआई दर्ज किया गया है।

प्रदूषण के लिहाज से हॉटस्पॉट माने जाने वाले सभी इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि सांसों पर संकट बन आया है।

बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।