दिल्ली : गोपाल राय से वापस लिया गया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, सरकार ने बताई ये वजह | Nation One

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है। मंत्री गोपाल राय से श्रम एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी लेकर अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दी गई है।

वहीं अब गोपाल राय के पास सिर्फ पर्यावरण मंत्रालय ही शेष बचा है। गोपाल राय से विभाग लेने के पीछे की वजह बताते हुए कहा गया है कि मंत्री पर्यावरण को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं। वह पर्यावरण पर और अधिक फोकस कर सकें इसलिए उनसे श्रम व रोजगार विभाग को वापस लिया गया है।

विभागों में फेरबदल के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास अब कुल 10 विभाग आ गए हैं। जिनमें श्रम और रोजगार के अलावा वित्त, शिक्षा, योजना, पर्यटन, भूमि एवम भवन निर्माण, सर्विसेज, विजिलेंस, आर्ट कल्चर, के अलावा उन विभागों की भी जिम्मेदारी है जो किसी को आवंटित नहीं किया गया है। वहीं गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत अब कुल 3 विभाग बचे हैं, जिनमें- डेवलपमेंट, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, पर्यावरण-वन और वाइल्ड लाइफ शामिल हैं।

बता दें कि सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही दिल्ली में धुंध और प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन जाते हैं. दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण फैलाने वाली संभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वह अधिकारियों को भी जरुरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं ताकि सर्दी के दिनों में प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

इससे पहले गोपाल राय ने भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जारी सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया और उन्होंने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) को उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 20 लाख का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर धूल के उड़ने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार एंटी डस्ट अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और उसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरी दिल्ली के अंदर निर्देश दिए गए हैं कि जहां-जहां से धूल उड़ने की शिकायतें आ रही हैं, उस पर तत्काल सभी संबंधित विभाग कार्रवाई करें।