दिल्ली के बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को धमकी मिली है। मनोज तिवारी ने इस बात का दावा करते हुए आशंका जताई है कि धमकी देने वाले लोग तबलीगी जमात से जुड़े हो सकते है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।
मनोज तिवारी द्वारा यह दावा भी ऐसे समय किया गया है जब देशभर में दिल्ली स्थित निज़ामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कोरोना वायरस की चपेट में आए है। यह मामला अभी सुर्खियों में है और इसे लेकर बवाल मचा हुआ है।