Delhi lockdown update : केजरीवाल सरकार ने लिए 2 बड़े फैसले, गरीब जनता को मिलेगी राहत | Nation One

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री राशन और आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक फ्री राशन और ऑटो-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा।

दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके।”