Delhi Jahangirpuri Violence : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली के हिंसा मामले, NIA से की गई जांच की मांग | Nation One
Delhi Jahangirpuri Violence : रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती के दिन जो हिंसा हुई है उसको लेकर कई प्रदेशों में काफी रोष व्याप्त हो चुका है। इस हिंसा में भारत के कई प्रदेश शामिल है दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, बंगाल और गोवा सहित 10 राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती के दिन घनघोर हिंसा हुई है।
आपको बता दें दिल्ली में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन बहुत बड़ी हिंसा हुई है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने याचिका दाखिल की है उन्होंने NIAकी जांच करने की मांग की है।
उन्होंने याचिका में कहा है कि कई राज्यों में हिंसा जैसे ही खटाई हुई है वह कोई सहयोग नहीं है बल्कि इनके कांटेक्ट किसी न किसी तरह से एक दूसरे से जुड़े हैं। जिसके लिए इस मामले की जांचNIA की जांच करवानी बहुत जरूरी है।
Delhi Jahangirpuri Violence : यह थी पूरी घटना
आपको बता दें दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन जुलूस निकाला गया था। उसी समय दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया जिसने हिंसा का रूप ले लिया।
झगड़े के बाद दोनों पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया और कई वाहनों में आग लगाई गई लोग सड़कों पर उतर आए इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को भी काफी चोट लगी है और अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
आपको बता दें इस हिंसा ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि लोग एक दूसरे को मारने काटने का तैयार हो गए थे। काफी लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि इस हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल थे और किन-किन को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Delhi Jahangirpuri Violence : इन लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार
आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने हिंसा करने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर ली है f.i.r. में लिखा है कि शनिवार को करीब 6 बजे जब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास पहुंची।
उसी वक्त अंसारी नाम का एक शख्स आया और शोभायात्रा में शामिल होने को लेकर बहस करने लगा उसके साथ लगभग 4-5 लोग थे। दोनों समुदायों के बीच झड़प होने लगी और पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया।
तलवारे और पिस्टल के साथ लोग सड़कों पर उतर आए। आपको बता दें इस मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है जिसमें दो लोग नाबालिक है और 4 लोग तो एक ही परिवार के हैं। इनके पास से पांच तलवारे जब्त गई है और तीन पिस्टल जग किए गए हैं। आपको बता दें ऐसे ही घटनाऐं रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती तक 10 राज्यों में हुई है।
यह भी पढ़ें : Vyasi Dam Project : व्यासी पावर हाउस आज से देगा उत्तराखंड को बिजली, पढ़ें पूरी खबर | Nation One