निर्भया रेप केस में दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
निर्भया रेप केस में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आज फैसला सुनाया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 2 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाया जाना है। आपको बता दें कि केंद्र द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। कोर्ट अपने फैसले के साथ-साथ यह भी तय करेगा कि सभी आरोपियों को फांसी एक साथ दी जाएगी या नहीं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में की जा रही जनसभाओं के दौरान अरविंद केजरीवाल को भी यह कहकर खूब लताड़ा जा रहा है कि निर्भया के दोषियों को अभी तक फांसी क्यों नहीं मिल पा रही है। देखना यह होगा कि कोर्ट द्वारा निर्भया रेप केस में आज क्या फैसला सुनाया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन