कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में लाखो लोगो की जान ले ली है। वहीं दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफतार को बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। उन्होंने कहा कि, हमने अब एग्रेसिव तरीके से टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद आंकड़े बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह पहले कन्जेस्टेड इलाकों में फैला हुआ था, लेकिन अब यह अपर क्लास में भी आ चुका है। ऐसे में अपर क्लास के लोग प्राइवेट हॉस्पिटल ज्यादा चुन रहे हैं। जिसकी वजह से वहां बेड्स भर रहे हैं।
बता दें कि, हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते पॉजिटिविटी रेट पर कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनका चालान किया जा रहा है, काफी सख्ती कर रहे हैं। कोई भी पॉजिटिव आता है, उसके सभी कांटेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है। जो उनके कांटेक्ट में हैं, उन सबके टेस्ट किए जा रहे हैं।
About 6,800 beds are occupied in Delhi due to #COVID19 while 9,000 are available. We can call this the 3rd wave of COVID cases here but we have focused on aggressive testing in the last 15 days so the spike can be attributed to that too: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/vNErQEAgSC
— ANI (@ANI) November 4, 2020
तीसरी लहर के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि, कोविड के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी हो रही है। हम इसे कोरोना केसों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।