
Delhi Excise Policy : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का बड़ा एक्शन | Nation One
Delhi Excise Policy : शराब नीति मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने डिप्टी सीएम से 8 घंटे पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि, एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की गई।
सीबीआई के दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रोड शो करते हुए CBI के ऑफिस पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ उनके हजारों समर्थक भी थे। सभी ने हेडक्वार्टर के पास धरना दिया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मंत्री गोपाल रॉय समेत सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में लिया। जिस पर पुलिस ने कहा कि, कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से उन्हें हिरासत में लिया गया है।
Delhi Excise Policy : सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की है। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर पूछताछ की गई थी।
एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।
Also Read : Delhi liquor Case : CM केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट को बताया Fiction, पढ़ें | Nation One