दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया को कोरोना संग डेंगू भी | Nation One

नई दिल्लीः कोरोना से संक्रमित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब डेंगू भी हो गया है। चिंता की बात यह है कि उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट लगातार गिर रहा है। उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल से साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में शिफ़्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया का बुखार लगातार बना हुआ है।

इससे पहले बुखार और कम ऑक्सीजन के स्तर की शिकायत के बाद गुरुवार को उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम में बताया गया था कि अस्पताल में कोरोना संक्रमण का उपचार करा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत स्थिर है। अगले कुछ दिन में संक्रमण को लेकर फिर से उनकी जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद सिसोसिया घर में आइसोलेशन में थे। इसके बाद उन्हें बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना वायरस संक्रमण होने के कारण सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। सिसोदिया के पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हो गए थे। जैन जून में संक्रमित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिर से उनकी जांच की जाएगी।